26 जनवरी 2011

अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।



अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥

तृप्तों को भोज दिया करते, मित्रों को जिमाना तुम जानो।
अनजानी भूख की चिंता में, भोजन त्यागो तो हम जानें॥

इस हंसती गाती दुनिया में, मदमस्त बसना तुम जानो।
मधु की मनुहारें मिलने पे, तुम गरल पियो तो हम जानें॥

मनमौजी बनकर जग रमता, संयम में रहना कठिन महा।
जो पानें में जीवन बीता, उसे भेंट चढाओ तो हम जानें॥

दमन तुम्हारा जग चाहता, और जगत हिलाना तुम जानो।
है लगन सभी की चढने में, स्कंध बढाओ तो हम जानें॥

इन लहरों का रुख देख-देख, जग की पतवार चला करती।
झंझावात भरे तूफानों में, तरणि को तिराओ तो हम जानें॥

अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥

60 टिप्‍पणियां:

  1. anookool hava mein jag chalta ,,,pratikool chalo to hum jane;;;bahut sunder

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर ...प्रेरणादायी भाव....

    जवाब देंहटाएं
  3. पतझड़ में खिलो तो मैं जानू -पूरी कविता ही अर्थ्मूर्ण और भावमयी है सुज्ञ जी ..वाह को कबूलिये !

    जवाब देंहटाएं
  4. अनुकूल और सहज बने रहना भी आसान नहीं होता. प्रतिकूल की चाहत कभी-कभी रखें, वरना परिवर्तन कम, बवंडर अधिक होता है.

    जवाब देंहटाएं
  5. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।

    कई बार पढ़ी आपकी यह रचना ...गुनगुनाने का दिल करता है ..
    शुभकामनायें आपको

    जवाब देंहटाएं
  6. इन लहरों का रुख देख-देख, जग की पतवार चला करती।
    झंझावात भरे तूफानों में, तरणि को तिराओ तो हम जानें॥
    बहुत खूब सुज्ञ भईया , नई उर्जा भर देने वाली रही आपकी ये रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रेरणादय एवं बेहद सुन्दर कविता
    मन से निकली बधाई को स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  8. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥
    नए तेवर के साथ भावपूर्ण रचना !

    जवाब देंहटाएं
  9. .

    अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥
    @ अनुकूल टिप्पणी सब लेते, प्रतिकूल लेवो तो हम मानें.
    तुम दंड पेलते यौवन में, बल झड़ में पेलो तो हम मानें. .......... [ बल झड़ = बुढ़ापा]

    .

    जवाब देंहटाएं
  10. .

    तृप्तों को भोज दिया करते, मित्रों को जिमाना तुम जानो।
    अनजानी भूख की चिंता में, भोजन त्यागो तो हम जानें॥ ........... वाह !
    @ जब त्याग करें भोजन अपना, अनजानी भूख की चिंता में.
    बिन भोजन भूख मिटे मेरी, ऐसा जो हो तो हम मानें.

    .

    जवाब देंहटाएं
  11. .

    इस हँसती गाती दुनिया में, मदमस्त बसना तुम जानो।
    मधु की मनुहारें मिलने पे, तुम गरल पियो तो हम जानें॥ ...... वाह जी वाह!
    @ मधु की मनुहारें मिलती हैं, अपशब्द गरल भी पीते हैं.
    इस हँसती गाती दुनिया में शत्रु पहचानो तो हम मानें.

    .

    जवाब देंहटाएं
  12. .

    मनमौजी बनकर जग रमता, संयम में रहना कठिन महा।
    जो पानें में जीवन बीता, उसे भेंट चढाओ तो हम जानें॥
    @ जो देवि-देव पर भेंट चढ़े, उससे पण्डे का उदर बढ़े.
    ऎसी उदारता ठीक नहीं, अभाव भरो तो ही मानें.
    सब छूट जाएगा अंत समय, या बेटे ही छीनेंगे सब.
    जो होता हो खुद-बा-खुद ही, निर्लिप्त रहो तो हम मानें.

    .

    जवाब देंहटाएं
  13. .

    दमन तुम्हारा जग चाहता, और जगत हिलाना तुम जानो।
    है लगन सभी की चढने में, स्कंध बढाओ तो हम जानें॥ ...... बेहतरीन भाव.
    @ स्कंध बढ़ायेंगे हम भी, जब पापी मृत पड़ा होगा.
    कोमल भावों की डोली को दो ऋषि उठायें तो हम मानें.

    .

    जवाब देंहटाएं
  14. .

    इन लहरों का रुख देख-देख, जग की पतवार चला करती।
    झंझावात भरे तूफानों में, तरणि को तिराओ तो हम जानें॥
    @ मैं डूब गया इन भावों में विपरीत बोल-बोलकर के.
    इन वैचारिक तूफानों से, तुम मुझे निकालो तो मानें.

    .

    जवाब देंहटाएं
  15. .

    अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥
    @ अनुकूल टिप्पणी सब लेते, प्रतिकूल लेवो तो हम मानें.
    तुम दंड पेलते यौवन में, बल झड़ में पेलो तो हम मानें.

    .

    जवाब देंहटाएं
  16. post to man-mohak hai hi....adarniye guruji ne ise
    aur bhi lajij kar diya hai.....jeh-nasib....

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  17. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥

    वाह वाह वाह! कोमल भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति………………बहुत पसन्द आयी।

    जवाब देंहटाएं
  18. प्रतुल जी,

    कविता की अच्छी खासी गवेषणा हो गई, आभार

    @ अनुकूल टिप्पणी सब लेते, प्रतिकूल लेवो तो हम मानें.
    तुम दंड पेलते यौवन में, बल झड़ में पेलो तो हम मानें.

    - अनुकूल टिप्पणी साहस भरे,प्रतिकूल सहज सुधार करे।
    बलझड में आता धर्य बडा, योवन में दिखाओ तो हम जानें

    जवाब देंहटाएं
  19. प्रतुल जी,

    @ जब त्याग करें भोजन अपना, अनजानी भूख की चिंता में.
    बिन भोजन भूख मिटे मेरी, ऐसा जो हो तो हम मानें.

    -मिटा किसी का दुख-पीड़न, अनजानी तृप्ति मिलती है।
    मन-इच्छित कार्य मगनता में, भूख न लगती हम जानें।

    @ मधु की मनुहारें मिलती हैं, अपशब्द गरल भी पीते हैं.
    इस हँसती गाती दुनिया में शत्रु पहचानो तो हम मानें.

    -अपशब्द गरल भी पीते हैं, नहीं ताड़न को फ़िर जीते है।
    मानहनन जब भूल चुके,अब शत्रु भुलें तो हम जानें॥

    @ जो देवि-देव पर भेंट चढ़े, उससे पण्डे का उदर बढ़े.
    ऎसी उदारता ठीक नहीं, अभाव भरो तो ही मानें.
    सब छूट जाएगा अंत समय, या बेटे ही छीनेंगे सब.
    जो होता हो खुद-बा-खुद ही, निर्लिप्त रहो तो हम मानें.

    -भेंट में भाव न देव-चढावे का, यहाँ छुपा भाव दिखावे का।
    ममत्व संग निर्लिप्त हों कैसे? यह समझ जगे तो हम जानें

    जवाब देंहटाएं
  20. प्रतुल जी,

    @ स्कंध बढ़ायेंगे हम भी, जब पापी मृत पड़ा होगा.
    कोमल भावों की डोली को दो ऋषि उठायें तो हम मानें.

    अब शत्रु से खतरा नहीं, अर्थी को कंधा सब देते।
    पतित भी पावन बने,करें स्पर्धी हित तो हम जानें।

    @ मैं डूब गया इन भावों में विपरीत बोल-बोलकर के.
    इन वैचारिक तूफानों से, तुम मुझे निकालो तो मानें.

    सहज आवेश चला आता, जब द्वेष दूर न हो मन से।
    शान्त-चित विचारों से, निरूपण करो तो हम जानें।

    जवाब देंहटाएं
  21. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें
    पहली पंक्ति ही बड़ी सारगर्भित है. वाह वाह.

    जवाब देंहटाएं
  22. बड़ी कठिन परीक्षा रखी है आपने, हंसराज जी.. सारे विषयों में पास हो जाऊँ ऐसा लगता नहीं.. लेकिन कुछ बातें तो प्रकृति का नियम है जैसे पतझड़ में फूलों का मुरझाना और बहारों में खिलना.. अब इस नियम के विपरीत क्यों... बाकी बातें तो सही हैं!! कुछ का अनुपालन हो जाता है, सभी का नहीं, इसे स्वीकारोक्ति मानें!!

    जवाब देंहटाएं
  23. सलील जी,
    पतझड़ और बहार तो प्रतीक है, बिंब है। खुशीयों में सभी मुस्कराते है, दुख के अवसर पर मुस्कराएं तो बात बनें।

    सभी का अनुपालन हो ही जाय कठिन है, यह स्वीकारोक्ति मैं भी करता हूँ। बस बार बार स्मृति में रखने के लिये दोहराता हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी रचना लाजवाब।
    प्रतुल जी कुछ और पंक्तिया जोड़ी और फ़िर आपने चंद पंक्तिया लिखी। आप दोनो के बीच की ये प्रतिस्पर्धा बहुत ही ज्ञानवर्धक रही। इसके आप मेरी तरफ़ से बधाई के पात्र हैं।

    जवाब देंहटाएं
  25. 'सुज्ञ जी'

    आज मैं 'निरामिष' ब्लॉग पर भी गया था। इस ब्लॉग की शुरुआत एक स्वागतयोग्य कदम है। आप निशचय ही सफल होंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। टिप्पढ़ीकर्ता के रूप में, मैं हमेशा उस ब्लॉग पर
    आता रहूँगा। जैसे ही कुछ फुर्सत मिलेगी या लगेगा कि यहाँ मुझे कुछ कहना चाहिए तो मैं जरूर लिखूगा। आपके निमंत्रण के लिए आपका आभारी हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  26. धारा के विपरीत जो सार्थक कदम बढाते हैं वि ही रेगिस्तान में बहार ला सकते हैं।
    बहुत अच्छी रचना।

    जवाब देंहटाएं
  27. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    सच धारा के विपरीत चलना ही सबसे दुष्कर है...पर महान भी वही लोग होते हैं जो प्रतिकूल चलने की हिम्मत रखते हैं.

    बहुत ही सार्थक कविता

    जवाब देंहटाएं
  28. .

    मिटा किसी का दुख-पीड़न, अनजानी तृप्ति मिलती है।
    मन-इच्छित कार्य मगनता में, भूख न लगती हम जानें।

    ............... सुन्दर अति सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  29. ...

    अपशब्द गरल भी पीते हैं, नहीं ताड़न को फ़िर जीते है।
    मान हनन जब भूल चुके, अब शत्रु भुलें तो हम जानें॥

    ....... इसने भी निरुत्तर कर दिया.

    जवाब देंहटाएं
  30. ...

    भेंट में भाव न देव-चढावे का, यहाँ छुपा भाव दिखावे का।
    ममत्व संग निर्लिप्त हों कैसे? यह समझ जगे तो हम जानें.

    ............ आपने सही कहा.
    पर मेरा भाव यहाँ 'दान दिया' जैसा भाव भी लिप्तता का सुख देता है - से है. मैंने ब्लड डोनेट किया ... मैं इस बात को दस जगह गाता फिरा तो कैसी निर्लिप्तता. मेरा यहाँ निर्लिप्तता से तात्पर्य ... भेंट चढाने वाले की मानसिकता को ध्यान में रखकर उसपर कटाक्ष करना था. 'वह फिर भी लिप्त ही रहता है उसे 'कीर्ति सुख' चाहिये, उसका दस लोग आभार ज्ञापन करें.

    जवाब देंहटाएं
  31. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥

    वाह ...बहुत ही सुन्‍दर भावों को प्रस्‍तुत किया है इस रचना में ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  32. .

    अब शत्रु से खतरा नहीं, अर्थी को कंधा सब देते।
    पतित भी पावन बने, करें स्पर्धी हित तो हम जानें।

    .............. आपकी हाजिर जवाबी का कायल हुआ. विषय कुछ जरूर दिशा बदल गया.

    जवाब देंहटाएं
  33. ...

    सहज आवेश चला आता, जब द्वेष दूर न हो मन से।
    शान्त-चित विचारों से, निरूपण करो तो हम जानें।

    ..... मुझे योगदर्शन का सूत्र ध्यान आ गया : "योगः चित्तवृत्ति निरोधः" . यदि स्वयं को परम सत्ता से जोड़ना है तो समस्त शारीरिक और मानसिक व्यापारों को रोकना होगा."

    आपसे मार्गदर्शन मिले तो लाभ ही लाभ है - यह जान गया.

    .

    जवाब देंहटाएं
  34. प्रतुल जी,
    योगदर्शन का यह सूत्र हर दशा में जीवन के उपयुक्त है…।
    "योगः चित्तवृत्ति निरोधः"

    इसी शिक्षा से हम प्रवृति में भी निर्लिप्त रह सकते है। प्रवृत रहते हुए भी हम अनावश्यक चित्तवृत्ति का निरोध करें।

    जवाब देंहटाएं
  35. बहुत सुन्दर रचना प्रस्तुति.. बधाई सुज्ञ जी

    जवाब देंहटाएं
  36. आपकी हर पोस्ट दीवार पर सजा कर रखने योग्य होती है.. ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों में बल प्राप्त होता रहे!!

    जवाब देंहटाएं
  37. तृप्तों को भोज दिया करते, मित्रों को जिमाना तुम जानो।
    अनजानी भूख की चिंता में, भोजन त्यागो तो हम जानें॥

    निशब्द हूँ में रचना पढ़ कर ... बहुत खूबसूरत शब्द दिए हैं भावों को ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  38. सुज्ञ जी,
    अभी आपकी पोस्ट दुबारा पढ़ रहा था.अचानक किसी का एक बड़ा प्यारा शेर याद आ गया,आप भी देखिये,बहुत मौजूं है:-

    खामोश हवा बेशक तूफां की निशानी है.
    ये नाव हमें फिर भी उस पार लगानी है.

    जवाब देंहटाएं
  39. वाह वाह वाह...

    लाजवाब रचना...

    मन मुग्ध कर लिया इस रचना ने...

    आनंद आ गया पढ़कर...

    आभार...बहुत बहुत आभार..

    जवाब देंहटाएं
  40. इन लहरों का रुख देख-देख, जग की पतवार चला करती।
    झंझावात भरे तूफानों में, तरणि को तिराओ तो हम जानें॥

    ज़िंदगी के हर रुख से
    वाकिफ़,, काव्य का एक-एक लफ्ज़
    बहुत ही सुलझा हुआ सन्देश दे रहा है
    वाह !!

    जवाब देंहटाएं
  41. यह चुनौती नहीं प्रेरणा है-स्वयं को प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए भी तैयार रखने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  42. तृप्तों को भोज दिया करते, मित्रों को जिमाना तुम जानो।
    अनजानी भूख की चिंता में, भोजन त्यागो तो हम जानें॥

    यही सच्चा त्याग है।

    .

    जवाब देंहटाएं
  43. सुज्ञ जी, बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति. सच असल परीक्षा तो विपरीत धारा मेँ ही होती है.

    जवाब देंहटाएं
  44. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥
    bahut sunder likhe hain.

    जवाब देंहटाएं
  45. "अहं वैश्वानरो भूत्वा प्राणिनां देहमाश्रितः"(गीता अ.१५ श्.१४ )
    सभी प्राणियों की भूख में परमात्मा विद्यमान है.दूसरों की भूख को तृप्त करने में जो आनंद मिलता है वह परमार्थिक आनंद है और वह तो वही जान सकता है जिसने ऐसा किया हो.अति उच्च भावों को संप्रेषित करती हुई आपकी रचना के लिए आपका बहुत बहुत आभार .

    जवाब देंहटाएं
  46. इस हंसती गाती दुनिया में, मदमस्त बसना तुम जानो।
    मधु की मनुहारें मिलने पे,तुम गरल पियो तो हम जानें॥

    वा वाह ...वा वाह

    जवाब देंहटाएं

  47. अनुकूल हवा में जग चलता, प्रतिकूल चलो तो हम जानें।
    कलियाँ खिलती है सावन में, पतझड़ में खिलो तो हम जानें॥
    बहुत अद्भुत अहसास...सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  48. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन गुनाह किसे कहते हैं ? मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  49. बहुत ही खूबसूरत ,अदभुत रचना |

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...